राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अगर ये काम किया तो रद्द हो जाएगा कार्ड
अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो यह खबर आपके काम की है। कोरोना काल में केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को लेकर कई फैसले लिए है। अब एक बार फिर से केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकारें राशन कार्ड को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप भी राशन कार्ड उपभोक्ता है तो यह खबर आपके काम की है। कोरोना काल में केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को लेकर कई फैसले लिए है। अब एक बार फिर से केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकारें राशन कार्ड को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी की हैं।
जानकारी के मुताबिक अगर आपने 3 महीने तक राशन नहीं लिया है तो आपका राशन कार्ड रद्द भी हो सकता है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों ने इस पर अमल भी करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि देश में 31 मार्च 2021 तक 81 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को राशन कार्ड की मदद से लाभ पहुंचाया जा रहा है। केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि 31 मार्च 2021 तक देश के सभी राज्यों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जोड़ दिया जाए।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले सभी 81 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ फिर से आसानी से मिल सकेगा। देश में अब कुल 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी सुविधा शुरू हो गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे