बड़ी खबर - वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीका लगवाएंगे PM मोदी और सभी मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Country

बड़ी खबर - वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीका लगवाएंगे PM मोदी और सभी मुख्यमंत्री

बड़ी खबर - वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीका लगवाएंगे PM मोदी और सभी मुख्यमंत्री

कोरोना वायरस के खिलाफ ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को देशभर में वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत की थी।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस के खिलाफ ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को देशभर में वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत की थी।

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के पहले दिन 2,07,229, दूसरे दिन 17,072, तीसरे दिन 1,48,266, चौथे दिन 1,77,368 कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई थी।

अब बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी दूसरे फेज में टीका लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी  ने कहा था, 'घबराने की जरूरत नहीं है। दूसरे फेज में 50 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।' ऐसे में सभी सांसद, विधायक और मंत्री जो 50 साल के ऊपर हैं, उनको दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि देश में टीकाकरण का दूसरा चरण कब से शुरू होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे