बड़ी खबर | 'गो कोरोना गो' कहने वाले रामदास अठावले भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत समेत पूरी दुनिया अभी कोरोना संकट से लड़ रह है। इस बीच बड़ी खबर मिली है जिसके मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रामदास अठावले ने कल पायल घोष को आरपीआई की सदस्यता दिलाई। इसके बाद उन्हें कफ और बदन दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया।
आपको याद होगा कि कोरोना के शुरुआती दौर में रामदास आठवले ने 'गो कोरोना गो' के नारे लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे