LIVE वीडियो | श्रीनगर में आतंकी हमला, पुलिस टीम पर फायरिंग
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। शुक्रवार दोपहर को बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। शुक्रवार दोपहर को बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। आतंकियों के हमले में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। जानकारी के मुताबिक शहीद दोनों जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं। इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर घात लगाते हुए दिख रहा है। आतंकी मार्केट के बीच में नजर आ रहा है और उसके हाथ में एके-47 दिखाई दे रही है। आतंकी की पहचान की जा रही है। साथ ही आस-पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे