सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, सामने आई 2 हमलावरों की तस्वीर, तलाश में जुटी पुलिस

  1. Home
  2. Country

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, सामने आई 2 हमलावरों की तस्वीर, तलाश में जुटी पुलिस

Salman

गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गए हैं। एक हमलावर काली और सफेद टी शर्ट में नजर आ रहा है, जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है। इस तस्वीर के आधार पर दोनों की सरगर्मी से तलाश तेज हो गई है। दोनों शूटर्स को लेकर महत्वपूर्ण सुराग सेंट्रल एजेंसियों के हाथ लगे हैं।

गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए। इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं।

उन्होंने बताया कि खान के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल है। अधिकारी ने बताया कि सबूत इकट्ठा करने के लिए स्थानीय पुलिस, अपराध शाखा और फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

गोलीबारी की घटना के वक्त अभिनेता सलमान खान घर पर थे या नहीं, इसे लेकर पुलिस और खान के परिवार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। पिछले साल मार्च में अभिनेता सलमान खान के दफ्तर को एक ई-मेल भेजकर खान को धमकी दी गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी समेत अन्य धाराओं में एक एफआईआर दर्ज की थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे