अरबपति दादा का खास गिफ्ट, 4 महीने के पोते को बना दिया भारत का सबसे कम उम्र का करोड़पति

  1. Home
  2. Country

अरबपति दादा का खास गिफ्ट, 4 महीने के पोते को बना दिया भारत का सबसे कम उम्र का करोड़पति

CASH

इंफोसिस की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, चार महीने के हुए Ekagrah Rohan Murthy की देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys में 0.04 फीसदी की हिस्सेदारी है, इस हिसाब से एकाग्र को गिफ्ट में दिए गए शेयरों की संख्या 15 लाख होती है।


 

बंगलुरु (उत्तराखंड पोस्ट) आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने अपने पोते को ऐसा गिफ्ट दिया है, जिससे नन्हा बच्चा महज चार महीने की उम्र में ही करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हो गया है। नारायणमूर्ति ने अपने नाती एकाग्र रोहन मूर्ति को 240 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के इंफोसिस के शेयर (Infosys Share) गिफ्ट में दे दिए हैं।

Infosys Co-founder ने अपने रोहन मूर्ति के पुत्र एकाग्र रोहन मूर्ति को बड़ा गिफ्ट दिया है। नारायणमूर्ति ने आईटी दिग्गज में अपने पास मौजूद शेयर होल्डिंग का एक हिस्सा अपने पोते को उपहार स्वरूप दे दिया है। एकाग्र को दिए गए शेयरों की वैल्यू करीब 240 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

इंफोसिस की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, चार महीने के हुए Ekagrah Rohan Murthy की देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys में 0.04 फीसदी की हिस्सेदारी है, इस हिसाब से एकाग्र को गिफ्ट में दिए गए शेयरों की संख्या 15 लाख होती है।

नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति बीते साल नवंबर महीने में दादा-दादी बने थे, जब उनके बेटे रोहन मूर्ति और पत्नी अपर्णा कृष्णन को एक बेटा हुआ था। परिवार के इस नन्हे सदस्य को अब उन्होंने ऐसा तोहफा दिया है कि वो 4 महीने में ही सुर्खियों में आ गया है। इंफोसिस में 15,00,000 शेयरों की हिस्सेदारी के साथ एकाग्र रोहन मूर्ति भारत के सबसे युवा करोड़पति (India's Yongest Millionaire) बन गए हैं।

नारायणमूर्ति के पास इंफोसिस में हिस्सेदारी

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नारायणमूर्ति ने अपने नाती को ऑफ मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए ये गिफ्ट दिया है। एकाग्र रोहन मूर्ति को अपनी स्टेकहोल्डिंग में से 0.04 फीसदी शेयर गिफ्ट में देने के बाद इंफोसिस में NR Narayana Murthy की हिस्सेदारी 0.40 फीसदी से कम होकर अब 0.36 फीसदी रह गई। स्टॉक होल्डिंग्स पैटर्न के मुताबिक, इंफोसिस को-फाउंडर के पास अब कंपनी के करीब 1.51 करोड़ शेयर हैं।

एकाग्र रोहन मूर्ति से पहले नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की दो बेटियों के नाना-नानी भी हैं। उन्होंने अपनी कंपनी इंफोसिस की शुरुआत साल 1981 में की थी और आज इसका कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Infosys Market Cap) 6.63 लाख करोड़ रुपये है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे