इस घोटाले में बीजेपी सांसद की बेटी समेत 19 अधिकारी गिरफ्तार

  1. Home
  2. Country

इस घोटाले में बीजेपी सांसद की बेटी समेत 19 अधिकारी गिरफ्तार

असम (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) असम से एक मामला सामने आया है जहां असम पुलिस ने राज्य में नौकरी के लिए नकदी घोटाले के सिलसिले में बुधवार को राज्य के भाजपा सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा समेत 19 सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुसिल के मुताबिक भाजपा सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा ने


असम (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) असम से एक मामला सामने आया है जहां असम पुलिस ने राज्य में नौकरी के लिए नकदी घोटाले के सिलसिले में बुधवार को राज्य के भाजपा सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा समेत 19 सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुसिल के मुताबिक भाजपा सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा ने वर्ष 2016 में असम लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। लेकिन जांच के दौरान उनकी लिखावट उक्त परीक्षा की कॉपियों की लिखावट से अलग मिली।

इस घोटाले की जांच कर रही डिब्रूगढ़ पुलिस ने लिखावट की जांच के लिए वर्ष 2016 बैच के लोक सेवा आयोग के 19 अधिकारियों को बुलाया था। इससे पहले उनकी कॉपियों की फोरेंसिक जांच में गड़बड़ियां पाई गई थीं। डिब्रूगढ़ पुलिस अधीक्षक गौतम बोरा ने बताया कि इन 19 अधिकारियों की लिखावट परीक्षा की कॉपियों की लिखावट से अलग थी।

इस पर कारवाई के बाद पुलिस ने बुधवार को तेजपुर के भाजपा सांसद आरपी शर्मा की पुत्री पल्लवी शर्मा को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस असम लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश पाल व तीन अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

केंद्रिय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही मोदी सरकार, मिलेगा ये फायदा !

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

नौकरी | यहां निकली है 3000 पदों पर भर्तिया, ऐसे करें आवेदन

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे