भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की चपेट में दिग्गज नेता भी आने लगे हैं। अब बड़ी खबर है कि अब भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की चपेट में दिग्गज नेता भी आने लगे हैं। अब बड़ी खबर है कि अब भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
ये जानकारी जेपी नड्डा ने खुद ट्वीट करके दी है। जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 10, 2022
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी हल्के लक्षणों के साथ पॉजिटिव आए हैं। सभी ने अभी फिलहाल खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे