काला बुधवार | भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जले

  1. Home
  2. Country

काला बुधवार | भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जले

Fire

हादसे के बाद आग की लपटें कार तक जा पहुंची और कार में सवार सभी पांचों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा रामगढ़ के पास रजरप्पा थाना क्षेत्र में हुआ। ये दर्दनाक सडक हादसा मुरबंदा लारी के पास हुआ। सामने से आ रही वैगन आर कार बस से टकरा गई।


 

रामगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) झारखंड में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बस और कार की आमने-सामने हुए भीषण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद बस में आग लग गई।

हादसे के बाद आग की लपटें कार तक जा पहुंची और कार में सवार सभी पांचों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा रामगढ़ के पास रजरप्पा थाना क्षेत्र में हुआ। ये दर्दनाक सडक हादसा मुरबंदा लारी के पास हुआ। सामने से आ रही वैगन आर कार बस से टकरा गई।

टक्कर इतनी जरबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग की लपटें उठनें लगीं और हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिल रही है कि सभी लोग बिहार के रहने वाले थे।

इस हादसे के बाद कई लोगों के वाहनों में भी फंसने की आशंका है, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ने का भी डर है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे