नदी में पलटी नाव, 20 लोगों किए गए रेस्क्यू, 10 अभी भी लापता
राजस्थान के बूंदी में चंबल नदी को पार करते समय एक नाव पलट गई है। इस नाव में सवार 30 लोगों के डूबने की खबर है।
जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के बूंदी में चंबल नदी को पार करते समय एक नाव पलट गई है. इस नाव में सवार 30 लोगों के डूबने की खबर है। बताया जा रहा है फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि इनमें से 20 लोगों को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल दिया गया है। इसके अलावा बाकी दस लोगों के लापता होने की खबर है।
ऐसा बताया जा रहा है कि ये लोग सभी कमलेश्वर धाम जाने के लिए नाव में बैठकर चंबल नदी पार कर रहे थे। बताया गया कि नांव में करीब 14 बाइक भी रखा गया था। जैसे ही नाव नदी के बीच में पहुंची, तो अचानक पलट गई। हादसा इटावा शहर से जुड़े हुए खातोली क्षेत्र के पास हुआ, घटना के दौरान नाव में 30 लोग सवार थे। घटना के बारे में पता चलने के बाद आस-पास के इलाकों से ग्रामीण मदद करने के लिए आ गए।
बताया जा रहा है कि नाव में ज्यादा वजन होने की वजह से ये हादसा हुआ। फिलहाल 10 लोग अभी भी लापता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे