BSF में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, पूरी जानकारी यहां

  1. Home
  2. Country

BSF में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, पूरी जानकारी यहां

BSF

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सीमा सुरक्षा बल ने हेड कॉन्स्टेबल, रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक (BSF हेड कॉन्स्टेबल RO भर्ती) के पदों पर भर्ती शुरू की है।


नई दिल्ली.(उत्तराखंड पोस्ट) सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सीमा सुरक्षा बल ने हेड कॉन्स्टेबल, रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक (BSF हेड कॉन्स्टेबल RO भर्ती) के पदों पर भर्ती शुरू की है।

 

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सीमा सुरक्षा बल के हेड कॉन्स्टेबल, रेडियो ऑपरेटर और मैकेनिक के पदों पर भर्ती (BSF Head Constable RO Official Result) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया 22 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई, 2023 निर्धारित है। 

बीएसएफ द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, हेड कांस्टेबल और रेडियो ऑपरेटर के 217 पदों पर और रेडियो मैकेनिक के 30 पदों पर कुल 247 पदों पर भर्ती की जाएगी. यहां आवेदन करने के लिए विभिन्न शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

सीमा सुरक्षा बल के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 60% अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 10वीं पास होना चाहिए या 10वीं पास के साथ आईटीआई पास होना चाहिए। बीएसएफ हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। साथ ही अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट के आधार पर छूट दी जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

  • पहले अभ्यर्थी BSF की वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, BSF Head Constable Recruitment 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म में सभी विवरणों को भरें और सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
  • भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल कर रख लें।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे