गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 21 लोगों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Country

गहरी खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस, 21 लोगों की दर्दनाक मौत

Accident

जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी जा रही थी। चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर ये हादसा हो गया और बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी।


 

जम्मू (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों से भरी बस यूपी के हाथरस से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित शिव खोड़ी जा रही थी। चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर ये हादसा हो गया और बस करीब 150 फुट नीचे खाई में जा गिरी।

बस में करीब 50 यात्री सवार थे, ये दुर्घटना अखनूर शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर हुई, जब बस अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इंडियन आर्मी ने क्विक रिएक्शन मेडिकल टीम को तैनात किया है। ये बचाव कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं। दुर्घटना स्थल से घायल व्यक्तियों को निकाला जा रहा है और हर संभव सहायता दी जा रही है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुर्घटना पर कहा- जम्मू में अखनूर के नजदीक हुई बस दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे पर दुख जताया है। उपराज्यपाल ने कहा- जम्मू के अखनूर में हुई बस दुर्घटना हृदय विदारक है। मैं इस दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे