भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है । राजौरी जिले में गुरुवार को श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 40 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी जा रही थी। इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे