कैप्टन की कप्तानी गई, मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कौन बनेगा अगला सीएम ?

  1. Home
  2. Country

कैप्टन की कप्तानी गई, मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कौन बनेगा अगला सीएम ?

Captain

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अमरिंदर के इस्तीफे के साथ ही पंजाब कांग्रेस में कैप्टन वर्सेस सिद्धू की जंग एक तरह से खत्म हो गई है।


 

चंडीगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। अमरिंदर के इस्तीफे के साथ ही पंजाब कांग्रेस में कैप्टन वर्सेस सिद्धू की जंग एक तरह से खत्म हो गई है।

शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल बनवारी पुरोहित से मुलाकात की ओर इस्तीफा सौंपा। सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें और उनके मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंप दिया है। थोड़ी ही देर में कैप्टन राजभवन के बाहर मीडिया को संबोधित करेंगे।

सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा ? सूत्रों के अनुसार सुनील जाखड़ को कांग्रेस पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बना सकती है। हालांकि शाम 5 बजे कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में नेता चुना जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub