क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान 9वीं के छात्र की मौत! हार्ट अटैक की आशंका

लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहां एक स्कूल में पढ़ाई के दौरान 9वीं क्लास का एक छात्र की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक हुई इस मौत से स्कूल-प्रशासन सकते में आ गया।
जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के अलीगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की बताई जा रही है। बुधवार को 9वीं का छात्र आतिफ सिद्दीकी क्लास में अचानक से बेहोश हो गया। आनन-फानन छात्र को से पास के ही अस्पताल में लेकर गए जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया।
आतिफ के पिता मोहम्मद अनवर सिद्दीकी ने बताया कि रोज की तरह वह स्कूल गया था। करीब साढ़े बारह बजे स्कूल से फोन आया कि आपका बच्चा स्कूल में बेहोश होकर गिर गया है। हम लोग अलीगंज में ही आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर जा रहे हैं। वे भी आरूशी मेडिकल सेंटर पहुंच वहां सीपीआर देने के बावजूद जब बच्चा होश में नहीं आया, तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक आया है। उसे तुरंत लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाएं। मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर और नर्स बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लॉरी ले गए। लॉरी कोर्डियोलॉजी के इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
प्रथम दृष्ट्या डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की वजह से मौत की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी । हालांकि मृतक छात्र के पिता ने बेटे की मौत की जांच की मांग की है स्कूल प्रशासन ने पहले कहा कि कक्षा में बेहोश होकर गिरा है, बाद में बताया गया कि ग्राउंड में खेलते हुए गिर गया था। दो अलग-अलग बातों की वजह से शक गहरा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे