CM धामी ने की PM मोदी से मुलाकात, भेंट की खास तस्वीर, जानिए और क्या हुई बात

  1. Home
  2. Country

CM धामी ने की PM मोदी से मुलाकात, भेंट की खास तस्वीर, जानिए और क्या हुई बात

Dhami Modi

मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान से संबंधित तस्वीरों को कोलॉज भेंट किया। इसमें पीएम मोदी की सुरंग से सुरक्षित बचाए गए श्रमिकों से बातचीत की भी तस्वीर नजर आ रही है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी को मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्यौता दिया।

साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान से संबंधित तस्वीरों को कोलॉज भेंट किया। इसमें पीएम मोदी की सुरंग से सुरक्षित बचाए गए श्रमिकों से बातचीत की भी तस्वीर नजर आ रही है।

आपको बता दें कि उत्तरकाशी में सुरंग हादसे के बाद से ही लगातार पीएम मोदी फोन कॉल पर हर दिन बचाव अभियान का अपडेट सीएम धामी से ले रहे थे और केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को इस ऑपरेशन के लिए सभी संसाधन मुहैया करवाए, जिसकी बदौलत सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक सुरक्षित बाहर आ पाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे