2019 में इस तरह 300 लोकसभा सीटें जीतने की तैयारी कर रही है कांग्रेस !

  1. Home
  2. Country

2019 में इस तरह 300 लोकसभा सीटें जीतने की तैयारी कर रही है कांग्रेस !

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दिल्ली में हुई कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी से लेकर पी चिदंबरम तक ने अपने भाषण में गठबंधन की जरूरत पर बल दिया। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं छोड़कर साथ आना चाहिए, वहीं पूर्व गृहमंत्री


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) दिल्ली में हुई कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी से लेकर पी चिदंबरम तक ने अपने भाषण में गठबंधन की जरूरत पर बल दिया।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं छोड़कर साथ आना चाहिए, वहीं पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने 2019 में मिशन 300 का एक खाका पेश किया।

खबरों के अनुसार चिदम्बरम ने प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में बारह राज्यों में कांग्रेस अपने दम पर सीटें तिगुनी कर सकती है। चिदम्बरम ने कहा कि करीब 300 सीटों पर कांग्रेस मजबूत है वहीं 250 सीटों पर क्षेत्रीय दल।

चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस 300 में से 140 से 150 सीटें जीतने की स्थिति में है। वहीं बहुमत का आंकड़ा सहयोगियों के सहारे छू सकती है। संकेत साफ है कि कांग्रेस लगभग 300 सीटों पर अकेले लड़ने और लगभग 250 सीटों पर रणनीतिक गठबंधन की जरूरत समझ रही है।

मतलब ये कि फिलहाल कांग्रेस के पास 48 सीटें हैं, चिदम्बरम के मुताबिक कांग्रेस इसे 150 सीटों तक पहुंचा सकती है। ये वो सीटें हैं जहां कांग्रेस-बीजेपी की सीधी लड़ाई है। ये राज्य हैं गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, कर्नाटक, पंजाब, असम आदि।  सूत्रों के मुताबिक चिदम्बरम ने कहा कि अन्य जगहों पर कांग्रेस को रणनीतिक गठबंधन करना चाहिए ताकि बीजेपी को रोका जा सके।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

बेटी है तो जरुर पढ़ें | 250 रुपए सालाना में भी मिलेगा इस योजना का फायदा

इन वेबसाइट से रेलवे टिकट बुक करना पड़ेगा महंगा ! जानिए वजह

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे