LPG टैंकर ने कार को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, सिपाही घायल

टैंकर से टक्कर के बाद कार में सवार दारोगा बृज भूषण (58) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।
अमेठी (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक हादसे में दारोगा की मौत हो गई जबकि हेड कांस्टेबल घायल हो गया। हादसा कार और एलपीजी टैंकर के बीच टक्कर होने से हुआ। टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर पलट गया। स्थानीय प्रशासन को एहतियात के तौर पर एक किलोमीटर के दायरे में इलाके को खाली कराना पड़ा। हादसा अमेठी में गौरीगंज-रायबरेली मार्ग पर हुआ।
जानकारी के अनुसार एक एलपीजी टैंकर लखनऊ की ओर जा रहा था, तभी गौरीगंज-रायबरेली मार्ग पर यह हादसा हो गया। एलपीजी गैस टैंकर ने लखनऊ की तरफ से आ रही एक कार को टक्कर मार दी।
टैंकर से टक्कर के बाद कार में सवार दारोगा बृज भूषण (58) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।
एएसपी ने बताया कि टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर सड़क पर पलट गया, जिसके बाद विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया गया और एक किलोमीटर के दायरे में इलाके को खाली कराया गया। फिलहाल, मृतक दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, फरार टैंकर चालक की तलाश जारी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे