कोरोना ने फिर मचाया कोहराम, यहां 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

  1. Home
  2. Country

कोरोना ने फिर मचाया कोहराम, यहां 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

कोरोना ने फिर मचाया कोहराम, यहां 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है। देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गए हैं।


नागपुर (उत्तराखंड पोस्ट) देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है। देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गए हैं।

इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला किया है। नागपुर शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है।

आपको बता दें कि देश में 6 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं और उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है। राज्य में इस साल एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 13 हजार 659 नए मामले सामने आए हैं।

नागपुर में बीते दिन कोरोना के एक हजार 513 नए केस दर्ज किए गए हैं। बता दें कि नागपुर में अबतक कोरोना के दो लाख 43 हजार 726 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से चार हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 हो गई। बीते दिन 54 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या अब 52 हजार 610 हो गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे