देश में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 3.47 लाख से ज्यादा नए केस, 703 की मौत

  1. Home
  2. Country

देश में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 3.47 लाख से ज्यादा नए केस, 703 की मौत

corona


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में जानलेवा कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

 देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 47 हजार 254 नए केस सामने आए हैं और 703 लोगों की मौत हो गई।

आपको बता दें कि अब देश में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 85 लाख 66 हजार 027 हो गई है। जबकि, अब तक इस महामारी के चलते 4 लाख 88 हजार 396 लोगों की जान चली गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख के पार हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में 2 लाख 51 हजार 777 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 9692 मामले सामने आ चुके हैं.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे