24 घंटे में कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, लटकी लॉकडाउन की तलवार! आज हो सकता है फैसला
यह पहला मौका है, जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिले हैं। हालांकि इस सब के बाच एक राहत की खबर ये भी है कि 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 34 हजार 8 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में एक बार फिर से कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के करीब 1.69 लाख कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। राज्य सरकारों के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 904 लोगों की मौत हुई है।
देश में इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है। महाराष्ट्र में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। रविवार को कोरोना ने महाराष्ट्र में अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना ने 63 हजार 294 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 394 लोगों की 24 घंटे के अंदर कोरोना से मौत हो गई है।
यह पहला मौका है, जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए केस मिले हैं। हालांकि इस सब के बाच एक राहत की खबर ये भी है कि 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 34 हजार 8 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया।
आपको बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की कोविड टास्क फोर्स के साथ मीटिंग की। टास्क फोर्स ने राज्य में कम से कम 14 दिन और 21 दिन तक का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है। हालांकि, अभी इसपर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है लेकिन राज्य के जिस तरह के हालात हैं, उस हिसाब से महाराष्ट्र ऐसे ही लॉकडाउन की ओर बढ़ते दिख रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे