कोरोना ने तोड़े दिए सारे रिकार्ड, 24 घंटे में सामने आए सवा लाख से ज्यादा मामले
आपको बता दें कि चार दिनों में ये तीसरी बार है कि देश में एक दिन में आने वाले केस का आंकड़ा एक लाख के पार गया है। इससे पहले मंगलवार को 1.15 लाख केस आए थे, यानी दो दिन में ही 2.40 लाख के करीब केस आ गए हैं।
आपको बता दें कि चार दिनों में ये तीसरी बार है कि देश में एक दिन में आने वाले केस का आंकड़ा एक लाख के पार गया है। इससे पहले मंगलवार को 1.15 लाख केस आए थे, यानी दो दिन में ही 2.40 लाख के करीब केस आ गए हैं।
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में 24 घंटे में करीब 60 हज़ार मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में भी साढ़े पांच हज़ार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में कुल 59907, दिल्ली में 5,506, उत्तर प्रदेश में 6,023, कर्नाटक में 6,976 मामले दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड की बात करें तो बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1109 नए मरीज सामने आए हैं।
कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राज्यों के साथ बात करेंगे। शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कोरोना की बढ़ती रफ्तार, वैक्सीनेशन में आ रही दिक्कतों को लेकर मंथन होगा। पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन के फेज़ शुरू होने से पहले भी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, ऐसे में आज की बैठक से भी कोई बड़ा संदेश निकल सकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे