देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले इतने नए केस, 3400 से ज्यादा की मौत

  1. Home
  2. Country

देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले इतने नए केस, 3400 से ज्यादा की मौत

देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले इतने नए केस, 3400 से ज्यादा की मौत

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार कोरोना के चार लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,68,147 नए कोरोना केस आए और 3417 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 3,00,732 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार कोरोना के चार लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,68,147 नए कोरोना केस आए और 3417 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 3,00,732 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड के 56,647 नए मामले सामने आए और 669 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 47,22,401 और मृतक संख्या 70,284 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 51,356 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,394 नए मामले आए और 407 लोगों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर घटकर 28.33 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। शनिवार को दिल्ली में 412 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5606 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 191620पहुंच गई है। वहीं 71 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे