कोरोना का कहर, देश में 24 घंटे में मिले 3.37 लाख से ज्यादा नए केस, 488 की मौत

  1. Home
  2. Country

कोरोना का कहर, देश में 24 घंटे में मिले 3.37 लाख से ज्यादा नए केस, 488 की मौत

corona

देश में जानलेवा कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। 


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में जानलेवा कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

 देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 लाख 37 हजार 704  नए केस सामने आए हैं और 488 लोगों की मौत हो गई। अब तक इस महामारी के चलते 4 लाख 88 हजार 884 लोगों की जान चली गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21 लाख के पार हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में 2 लाख 42 हजार 676 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 63 लाख 01 हजार 482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 10,050 मामले सामने आ चुके हैं.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे