देश में कोरोना हुआ बेकाबू,24 घंटे में 2 लाख 16 हजार से ज्यादा केस,1183 की मौत
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 16 हजार से अधिक पाई गई है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस की रफ्तार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव केसों की संख्या 2 लाख 16 हजार से अधिक पाई गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को देश में कोरोना के 2 लाख 16 हजार 850 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है।
पिछले 24 घंटे में 1183 लोगों की मौत हुई है नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14287740 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।
वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 61,695 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 349 संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 59,153 पहुंच गई।
वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 104 और लोगों की मौत हो गई और 22,339 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे