फिर सिर उठा रहा है कोरोना, देश में दो दिन में तेजी से बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानिए 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार 92 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 44,291 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 4 लाख 60 हजार 704 हो गई है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस फिर सिर उठाने लगा है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी लेकिन दो दिन से एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार 92 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 44,291 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 4 लाख 60 हजार 704 हो गई है।
वहीं देश में 24 घंटे में कोरोना से 1 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 05 हजार 028 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति-
उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अच्छी खबर ये है कि केस की संख्या अब कम हो रही है।
बुधवार को प्रदेश भर में कोरोना के 77 मामले सामने आए। वहीं 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। साथ ही अच्छी खबर ये है कि 104 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे