फिर पैर पसारने लगा कोरोना, जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 विद्यार्थी मिले कोरोना पाजिटिव

  1. Home
  2. Country

फिर पैर पसारने लगा कोरोना, जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 विद्यार्थी मिले कोरोना पाजिटिव

Corona

देश भर में स्कूल और कॉलेजों के खुलने के बाद कुछ जगहों पर लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला पंजाब के मुक्तसर जिले से सामने आया है।


मुक्तसर (उत्तराखंड पोस्ट) देश भर में स्कूल और कॉलेजों के खुलने के बाद कुछ जगहों पर लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला पंजाब के मुक्तसर जिले से सामने आया है।

यहां गांव वड़िंग खेड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 13 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिले हैं। विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद स्कूल की कक्षाओं को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

इन सभी को स्कूल के हॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है और मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। कुछ दिन पहले वड़िंग खेड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्र कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद हेल्थ टीम ने कुल 400 लोगों का टेस्ट लिया था, जिनमें से मंगलवार की शाम को आई रिपोर्ट में

13 लोग संक्रमित मिले हैं सिविल सर्जन डा. रंजू सिंगला ने कहा कि स्कूल बंद किया गया है और संक्रमित विद्यार्थियों को स्कूल में ही आइसोलेट किया गया है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे