भारत में सबसे पहले इन 1 करोड़ लोगों को मिलेगी कोरोना वैक्सीन, लिस्ट तैयार
भारत समेत पूरी दुनिया पर कोरोना तबाही मचा रहा है। भारत में 2021 की शुरूआत में कोरोना की वैक्सीन आ सकती है। बड़ी खबर मिली है कि प्राथमिकता के आधार पर देश के एक करोड़ फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट बना ली गई है। वैक्सीन आने के बाद हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) भारत समेत पूरी दुनिया पर कोरोना तबाही मचा रहा है। भारत में 2021 की शुरूआत में कोरोना की वैक्सीन आ सकती है। बड़ी खबर मिली है कि प्राथमिकता के आधार पर देश के एक करोड़ फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट बना ली गई है। वैक्सीन आने के बाद हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।
बताया गया कि हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट बनाने के लिए देश के 92% सरकारी अस्पतालों ने डेटा दिया है। इसके अलावा 56% निजी अस्पतालों से भी डेटा आ गया है। खबरों के मुताबिक राज्य सरकारों ने फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के डेटा को भी कई कैटेगरीज में बांटा है। इनमें एलोपैथिक डॉक्टर्स, आयुष डॉक्टर्स, अस्पतालों की नर्सें, आशा वर्कर्स और एएनएम शामिल हैं। लेकिन इसका टीकाकरण से कोई लेना-देना नहीं होगा।
वैक्सीन पूरे एक करोड़ लोगों को लगेगी, उसमें कोई प्राथमिकता की बात नहीं है। टीकाकरण कार्यक्रम की ट्रेनिंग और लागू कराने में में मेडिसिन और नर्सिंग के स्टूडेंट्स और फैकल्टी मेंबर्स को भी शामिल किया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि जुलाई 2021 तक उसे 40 से 50 करोड़ डोज मिल जाएंगी। इनकी मदद से 20-25 करोड़ भारतीयों का टीकाकरण हो सकेगा।
देश में इस वक्त पांच वैक्सीन ऐडवांस्ड स्टेज में हैं जबकि एक शुरुआती स्टेज में है।
- ऑक्सफर्ड वैक्सीन के फेज 3 ट्रायल का एनरोलमेंट सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने पूरा कर लिया है। यूके में इस वैक्सीन के फेज 3 ट्रायल का अंतरिम एनालिसिस जारी कर दिया गया है। अगर वहां इसे इमर्जेंसी अप्रूवल मिलता है तो भारत में भी SII इस ओर आगे बढ़ेगी।
- भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन Covaxin का फेज 3 ट्रायल अभी शुरू किया है।
- जायडस कैडिला की वैक्सीन ZyCov-D का फेज 2 ट्रायल पूरा हो चुका है।
- रूस की Sputnik V का फेज 2-3 ट्रायल डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज ने शुरू कर दिया है।
- बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन अभी शुरुआती फेज 1-2 ट्रायल में है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे