कोरोना का कहर जारी, रात 8:30 बजे मुख्यमंत्री का संबोधन, यहां लगेगा लॉकडाउन!
पिछले महीने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वो लॉकडाउन को एक विकल्प के रूप में देखते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि राज्य के लोग पिछली बार की तरह सहयोग करेंगे और स्वेच्छा से कोविड-19 नियमों का पालन करेंगे।
पिछले महीने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वो लॉकडाउन को एक विकल्प के रूप में देखते हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि राज्य के लोग पिछली बार की तरह सहयोग करेंगे और स्वेच्छा से कोविड-19 नियमों का पालन करेंगे।
वहीं दो दिन पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए आने वाले दिनों में लोगों को कड़े कदमों के लिए तैयार रहना चाहिए। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए कुछ बड़े ऐलान कर सकती है।
महाराष्ट्र की सीएम ऐसे समय में जनता को संबोधित करने जा रहे जब महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 43,183 नए मामले आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे