नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1.60 लाख नए मामले, 880 की मौत, इन राज्यों में हालात बेकाबू

  1. Home
  2. Country

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1.60 लाख नए मामले, 880 की मौत, इन राज्यों में हालात बेकाबू

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 1.60 लाख नए मामले, 880 की मौत, इन राज्यों में हालात बेकाबू

कोरोना की दूसरी लहर भारत में कहर मचा रही है। बीते 24 घंटे में अगर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो एक बार फिर 1.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 880 लोगों की जान चली गई है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की दूसरी लहर भारत में कहर मचा रही है। बीते 24 घंटे में अगर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो एक बार फिर 1.60 लाख कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 880 लोगों की जान चली गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना का संकट बेकाबू हो चला है। महाराष्ट्र में 24 घंटे में 51751 नए मामले रिकार्ड किए गए हैं। महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, गुजरात ऐसे राज्य हैं, जहां पर रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। नीचे जानिए कन राज्यों में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है।

  • महाराष्ट्र: 51751
  • उत्तर प्रदेश: 13604
  • छत्तीसगढ़: 13576
  • दिल्ली: 11491
  • कर्नाटक: 9579

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच देश के कई हिस्सों में पाबंदियां भी लगाई गई हैं। महाराष्ट्र में लॉकडाउन पर विचार चल रहा है और लॉकडाउन लगना संभव ही माना जा रहा है, जिसपर एक-दो दिन में फैसला हो सकता है। मध्य प्रदेश में पहले ही नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था और अब भोपाल में संपूर्ण लॉकडाउन लग गया है। भोपाल में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा। गुजरात में भी कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां देहरादून में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे