देश में नही थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, 2700 से ज्यादा की मौत

  1. Home
  2. Country

देश में नही थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, 2700 से ज्यादा की मौत

देश में नही थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, 2700 से ज्यादा की मौत

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर देश में कोरोना का विस्फोट हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,20,435 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2,764 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। 


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में एक बार फिर देश में कोरोना का विस्फोट हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,20,435 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2,764 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।

महाराष्ट्र में रविवार को पिछले 24 घंटों में 48700 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,61,676 हो गई है। कुल 773 और लोगों की जान जाने के बाद यह आंकड़ा भी बढ़कर 63,252 पहुंच गया है।

दिल्ली में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 20201 नए केस सामने आए और 380 की मौत हो गई।। इसके साथ ही दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 92358 हो गए हैं।

 वहीं उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 5058 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 156859 पहुंच गई है। वहीं 67 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे