कोरोना का कोहराम, मंत्री बोले- सख्ती बढ़ेगी, कुछ देर में जारी होंगे नए नियम

  1. Home
  2. Country

कोरोना का कोहराम, मंत्री बोले- सख्ती बढ़ेगी, कुछ देर में जारी होंगे नए नियम

कोरोना का कोहराम, मंत्री बोले- सख्ती बढ़ेगी, कुछ देर में जारी होंगे नए नियम

लॉकडाउन की आहट को देखते हुए राशन की दुकानों के बाहर लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं। लॉकडाउन के खतरे को देखते हुए लोगों ने यहां राशन जुटाना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि हम ऐसी किसी भी स्थिति में नहीं अटकना चाहते हैं जिसमें हमारे पास राशन की कमी आ जाए।


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) देश में एक बार फिर से कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के करीब 1.60 लाख कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

देश में इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है। महाराष्ट्र में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। सोमवार को कोरोना के महाराष्ट्र में 51,751 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 258 लोगों की मौत हुई है।

अब महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने संकेत दिया कि कुछ घंटों के भीतर मुंबई और महाराष्ट्र में नए सख्त दिशानिर्देश लागू किए जाएंगे। असलम शेख ने कहा कि कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन केस कम नहीं हो रहे हैं, इसलिए अधिक सख्त दिशा-निर्देश लागू किए जाएंगे, नए एसओपी जारी होंगे।

वहीं लॉकडाउन की आहट को देखते हुए मुंबई में राशन की दुकानों के बाहर लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं। लॉकडाउन के खतरे को देखते हुए लोगों ने यहां राशन जुटाना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि हम ऐसी किसी भी स्थिति में नहीं अटकना चाहते हैं जिसमें हमारे पास राशन की कमी आ जाए।

लॉकडउन की आहट के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार महाराष्ट्र से पलायन कर रहे हैं। ज्यादातरों को काम मिलना बंद हो चुका है। ये हाल तब है, जब अभी सिर्फ वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और प्रतिबंध ही लगे हुए हैं। संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान नहीं हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे