उत्तराखंड समेत इन 4 राज्यों में कोरोना का कोहराम, सामने आए डरावने आंकड़े

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड समेत इन 4 राज्यों में कोरोना का कोहराम, सामने आए डरावने आंकड़े

उत्तराखंड समेत इन 4 राज्यों में कोरोना का कोहराम, सामने आए डरावने आंकड़े

राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 1564 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 666 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 434 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 523 केस मिले हैं।


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.14 लाख के पार कर गया और 24 घंटे में कोरोना ने 2104 मरीजों की जान ले ली। चिंताजनक खबर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र से है, महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटे में 67,013 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 62,298 मरीज ठीक भी हुए हैं हालांकि 568 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 40,94,840 संक्रमित केस हैं जिसमें 6,99,858 एक्टिव हैं तो 33,30,747 मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 7410 नए केस आए हैं जबकि इससे ज्यादा लोग 8090 लोग ठीक हुए हैं। 75 लोगों की मौत भी हो गई।  पुणे में भी कोरोना के 9,841 नए केस सामने आए, जबकि 115 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 306 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव हो गए। दिल्ली में आज 26,169 नए केस सामने आए तो 19,609 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में अब कुल 9,56,348 केस दर्ज हो चुके हैं। दिल्ली में 9,56,348 संक्रमित लोगों में से 8,51,537 मरीज ठीक हो चुके हैं तो अब तक कुल 13,193 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी 91,618 एक्टिव केस हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,379 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 195 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी लखनऊ में 5,239 नए केस दर्ज किए गए। प्रयागराज में जहां 2013 तो वाराणसी में 1813 मामले सामने आए। तो वहीं गाजियाबाद में 1,023 नए पॉजिटिव केस (8 मौत) सामने आए तो नोएडा में 530 पॉजिटिव केस जबकि 11 लोगों की मौत हो गई।

उत्तराखंड की बात करें तो गुरुवार को कोरोना के 3998 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 138010 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।


राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 1564 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 666 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 434 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 523 केस मिले हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे