दूल्हा-दुल्हन बनकर आए, एक दूसरे को लड्डू खिलाए और ट्रेन के आगे कूद गए

  1. Home
  2. Country

दूल्हा-दुल्हन बनकर आए, एक दूसरे को लड्डू खिलाए और ट्रेन के आगे कूद गए

पटियाला (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पंजाब के पटियाला में दिल को दहला देने वाली घटना में एक युवक और युवती ने सोमवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों 8 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन जाति अलग होने के कारण परिवार वाले शादी के लिए तैयार


पटियाला (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) पंजाब के पटियाला में दिल को दहला देने वाली घटना में एक युवक और युवती ने सोमवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि दोनों 8 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन जाति अलग होने के कारण परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे।

मृतक युवक दिनेश बिजली निगम में जूनियर इंजीनियर था और युवती दिलप्रीत असिस्‍टेंट प्रोफेसर थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुसाइड के पहले युवती शादी के जोड़े में आई थी। दोनों एक कार में रेलवे ट्रैक के पास आए और एक दूसरे को लड्डू खिलाया। इसके बाद दोनों ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं पुलिस का कहना है कि 10 अक्टूबर को पहले नवरात्र पर लड़का-लड़की की मंगनी तय हुई थी। हालांकि, दोनों के परिवार भी जाति की बात से इनकार कर रहे हैं। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

जासूसी केस | रुड़की के इंजीनियर के पिता ने कही बड़ी बात, बोले- सिस्टम साबित करे तो मान लूंगा….

 

नई जिम्मेदारी के साथ और अधिक ‘पावरफुल’ बन गए हैं अपने उत्तराखंड के अजीत डोभाल

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे