देश में कोरोना से हो रही मौतों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में इतने लोगों की मौत
भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने उत्तराखंड में भी कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। रोजोना हजारों नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा मरीज रोज दम तोड़ रहे हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने उत्तराखंड में भी कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। रोजोना हजारों नए मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा मरीज रोज दम तोड़ रहे हैं।
फिलहाल देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए केस सामने आए हैं। जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,077 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है। देश में अब कोरोना के 36 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं।
कोरोना के डर चिंता के बीच अच्छी खबर ये है कि 3 लाख 62 हजार 43 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर को लौट गए हैं, मतलब कोरोना से स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के 34 हजार 848 नए मरीज मिले जबकि 59 हजार से ज्यादा कोविड मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि, चिंता की बात ये है कि प्रदेश में शनिवार को 24 घंटे में 960 मरीजों की मौत हुई है। अभी महाराष्ट्र में कोरोना के चार लाख 94 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
दिल्ली में में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 6430 नए केस सामने आए और 337 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, इस दौरान 11 हजार 592 मरीज ठीक भी हुए हैं।
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 5654 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 283239 पहुंच गई है। वहीं 197 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई।
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
- बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 3,11,170
- बीते 24 घंटे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीज - 3,62,437
- पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,077
- देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,46,84,077
- देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,07,95,335
- देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,70,284
- भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 36,18,458
- कुल वैक्सीनेशन - 18,22,20,164
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे