आपकी सीक्रेट तस्वीरें चुरा रहें हैं ये 29 कैमरा App, आपके मोबाईल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

  1. Home
  2. Country

आपकी सीक्रेट तस्वीरें चुरा रहें हैं ये 29 कैमरा App, आपके मोबाईल में हैं तो तुरंत करें डिलीट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अमेरिका की साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Trend Micro की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 दर्जन से ज्यादा ब्यूरी कैमरा ऐप्स यूजर्स को पॉर्नोग्राफिक कंटेंट भेजते हैं और यूजर्स की फोटो कलेक्ट करने के लिए फिशिंग वेबसाइट्स पर ले जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप यूजर्स के मोबाइल में अटैक करने के लिए


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अमेरिका की साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Trend Micro की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 दर्जन से ज्यादा ब्यूरी कैमरा ऐप्स यूजर्स को पॉर्नोग्राफिक कंटेंट भेजते हैं और यूजर्स की फोटो कलेक्ट करने के लिए फिशिंग वेबसाइट्स पर ले जाते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप यूजर्स के मोबाइल में अटैक करने के लिए रिमोट ऐड कॉन्फिगरेशन सर्वर तक पहुंच बनाने में सक्षम हैं। इनमें से कई ब्यूटी कैमरा ऐप्स को लाख बार से ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इन ऐप ने यूजर्स की फोटोज में सेंधमारी भी की है।

Trend Micro ने कुल 29 ब्यूटी कैमरा ऐप्स की पहचान की है, जो कि भारत समेत दुनिया भर के ऐंड्रॉयड यूजर्स को प्रभावित कर रहे हैं। ये ऐप किसी भी दूसरे एडिटिंग प्रोग्राम की तरह दिखते हैं, जो कि सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं।

लेकिन, ये ऐप मोबाइल के बैकग्राउंड में सेंधमारी का काम करते हैं। Trend Micro की लिस्ट में Pro Camera Beauty, Cartoon Art Photo, Beauty Camera, Selfie Camera Pro और Horizon Beauty Camera जैसे ऐप शामिल हैं।

इन 29 ऐप्स में कुछ फोटो फिल्टर ऐप भी शामिल हैं। ये ऐप यूजर्स की फोटोज को और बेहतर करने के लिए उसे अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हालांकि, जब यूजर फोटो अपलोड कर देता है तो उसे इमेज लौटाने की बजाय ये ऐप फेक अपडेट देते हैं और सर्वर पर अपलोड की गई इमेज को चुरा लेते हैं।

Representative Image

Trend Micro की रिपोर्ट के अनुसार नीचे दिए गए एप्स इस मामले में सुरक्षित नहीं है। इन ऐप्स की संदेहास्पद गतिविधियां सामने आने के बाद Google ने इन्हें Play Store से हटा दिया है। अगर आपके मोबाईल में भी इनमें से कोई एप है तो उसे तुरंत हटा लें।

प्रो कैमरा ब्यूटी (Pro Camera Beauty), कॉर्टून आर्ट फोटो (Cartoon Art Photo), इमोजी (Emoji Camera), आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर (Artistic effect Filter), आर्ट एडिटर (Art Editor), ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera), सेल्फी कैमरा प्रो (Selfie Camera Pro), होरिजॉन ब्यूटी कैमरा (Horizon Beauty Camera), सुपर कैमरा (Super Camera), आर्ट इफेक्ट्स फॉर फोटो (Art Effects for Photo), ऑसम कॉर्टून आर्ट (Awesome Cartoon Art), आर्ट फिल्टर फोटो (Art Filter Photo), कॉर्टून इफेक्ट (Cartoon Effect), आर्ट इफेक्ट (Art Effect), फोटो एडिटर (Photo Editor), वॉलपेपर एचडी (Wallpapers HD), मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर (Magic Art Filter Photo Editor), फिल आर्ट फोटो एडिटर (Fill Art Photo Editor), आर्ट फिलिप फोटो एडिटिंग (ArtFlipPhotoEditing), आर्ट फिल्टर (Art Filter), कार्टून आर्ट फोटो (Cartoon Art Photo), प्रिज्मा फोटो इफेक्ट (Prizma Photo Effect), कॉर्टून आर्ट फोटो फिल्टर (Cartoon Art Photo Filter), आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर (Art Filter Photo Editor), पिक्चर (Pixture), आर्ट इफेक्ट (Art Effect), फोटो आर्ट इफेक्ट (Photo Art Effect), कॉर्टून फोटो फिल्टर (Cartoon Photo Filter) ऐप शामिल हैं।

 Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub