रिहर्सल के दौरान बच्चे के गले में लगा फन्दा, दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Country

रिहर्सल के दौरान बच्चे के गले में लगा फन्दा, दर्दनाक मौत

Suicide

यूपी के बदायूं जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए रिहर्सल कर रहे बच्चे के गले मे फन्दा लगने से मौत हो गई।


बदायूं (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के बदायूं जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए रिहर्सल कर रहे बच्चे के गले मे फन्दा लगने से मौत हो गई।

 घटना कुंवर गांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है । थाना कुंवरगांव क्षेत्र के ग्राम बाबट निवासी भूरे सिंह का 10 वर्षीय पुत्र शिवम गुरूवार को घर में अकेला था। जिसके बाद मोहल्ले के अन्य बच्चे भी आ गये और स्वतंत्रता दिवस पर नाटक के लिए सरदार भगत सिंह नाटक तैयारी करने लगे। किशोर की मां और पिता खेत में काम करने गए थे। 15 अगस्त के अवसर पर शहीद भगत सिंह से जुड़े नाटक में रोल अदा करने का बच्चे रिहर्सल कर रहे थे। मृतक बच्चा शहीद भगत सिंह का रोल अदा कर रहा था इस दौरान फंदा लगने से उसकी जान चली गई।

घटना के बाद बच्चे आस-पास के लोगों को मदद के लिए बुलाने लगे। मौके पर पहुंचे लोगों ने खेत पर काम कर रहे उसके माता-पिता को बुलाया और फांसी के फंदे से उतारा। इसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया हैं। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया लेकिन परिजनों ने बताया कि बच्चे की मौत हो गई लेकिन किस तरह से हुई यह जानकारी नहीं दी। वहीं लोगों का कहना है कि भगत सिंह पर नाटक की तैयारी करते समय बच्चा स्टूल से गिर पड़ा और फांसी लगने से उसकी मौत हो गई। उनके स्तर से पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे