बड़ा हादसा- घर में रखे सिलेंडर में विस्फोट, पति-पत्नी और तीन बच्चों की मौत
लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देर रात बड़ा हादसा हो गया, यहां के काकोरी जिले के हाता हजरत साहब वार्ड में शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में पति, पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई। चार अन्य बुरी तरह झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक काकोरी कस्बे के हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करते हैं। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। पास में रखे दो गैस सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गए. तेज धमाके के साथ दोनों सिलेंडर फट गए जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई।
आग में मुशीर (50 वर्ष), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और भांजियों हिबा (2) तथा हुमा (3) की जलकर मौत हो गई. मुशीर की बेटी ईशा (17), लकब (21), अजमद (34), मुशीर के भाई बबलू की बेटी अनम (18 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे