नाचते-नाचते पूर्व फौजी की गई जान, परफॉर्मेंस का हिस्सा समझ तालियां बजाते रहे लोग, देखिए VIDEO

  1. Home
  2. Country

नाचते-नाचते पूर्व फौजी की गई जान, परफॉर्मेंस का हिस्सा समझ तालियां बजाते रहे लोग, देखिए VIDEO

Indore

हैरानी की बात ये है कि कार्यक्रम के दौरान जब वो स्टेज पर गिरे तो वहां मौजूद लोग इसे परफॉर्मेंस का हिस्सा समझकर तालियां बजाते रहे लेकिन शख्स की मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


 

इंदौर (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक योग केंद्र में आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर हातों में तिरंगा लेकर परफॉर्म करते समय एक शख्स की मौत हो गई।

हैरानी की बात ये है कि कार्यक्रम के दौरान जब वो स्टेज पर गिरे तो वहां मौजूद लोग इसे परफॉर्मेंस का हिस्सा समझकर तालियां बजाते रहे लेकिन शख्स की मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मौजूद फूटी कोठी पर अग्रसेन धाम आश्रम में क्रांति योग निशुल्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान देशभक्ति के साथ बच्चों को योग भी सिखाया जा रहा था।

इस कार्यक्रम में रिटायर्ड फौजी 73 वर्षीय बलविंदर सिंह छाबड़ा भी अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे। वह देशभक्ति गाने मां तुझे सलाम पर हाथ में तिरंगा लिए बच्चों के सामने डांस कर रहे थे, लेकिन अचानक रिटायर्ड फौजी बलविंदर नीचे गिर पड़े। वहां मौजूद लोग इसे उकी परफॉरमेंस का हिस्सा समझकर ताली बजाते रहे। जब काफी देर तक वह नहीं उठते तो उन्हें उठाने की कोशिश की जाती है, जब वो नहीं उठते तो उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया जाता है, जहां पता चला की उनकी मौत हो गई है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार्डियक अरेस्ट से लविंदर सिंह बलवीर सिंह की मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। इस घटना के बाद से लोग हैरान हैं, किसी को इस बात तक का एहसास तक नहीं था कि ऐसा होगा। खुशी के माहौल में मातम पसर गया, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे