फिल्म स्टार गोविंदा को गोली लगी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

  1. Home
  2. Country

फिल्म स्टार गोविंदा को गोली लगी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

govinda


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ) बॉलीवुड एक्टर और शिव सेना लीडर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

घटना मंगलवार सुबह 4.45  बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि मंगलवार की सुबह गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी रिवॉल्वर को साफ कर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर हाथ से छूटकर नीचे गिर गई। रिवॉल्वर के गिरते ही गोली चली, जो उनके घुटने में जाकर लग गई। आनन-फानन में उन्हें नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

उन्होंने बताया है कि डॉक्टरों ने गोली को निकाल लिया है और गोविंदा फिलहाल खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे