हैरतअंगेज | डेंगू, मलेरिया और कोरोना से ठीक हुआ तो कोबरा ने डसा
एक शख्स पहले डेंगू की चपेट में आया, फिर उसे मलेरिया हो गया। मलेरिया से ठीक हुआ तो कोरोना से संक्रमित हुआ और अब कोबरा ने उसे डस लिया। लेकिन किस्मत का धनी यह शख्स सही सलामत है।
जोधपुर (उत्तराखंड पोस्ट) जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। मतलब जिसके साथ ईश्वर होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। एक शख्स पहले डेंगू की चपेट में आया, फिर उसे मलेरिया हो गया। मलेरिया से ठीक हुआ तो कोरोना से संक्रमित हुआ और अब कोबरा ने उसे डस लिया। लेकिन किस्मत का धनी यह शख्स सही सलामत है।
आखिर क्या है पूरा माजरा इस वीडियो में समझिए-
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे