भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Country

भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

accident


 

 भिंड ( उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां  जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।

 

 

 सड़क हादसा मंगलवार सुबह देहात थाना क्षेत्र भिण्ड इटावा रोड जवाहार पूरा के पास NH 719 पर हुआ। बताया जा रहा है कि भिंड कलेक्ट्रेट में काम करने वाले गिरीश नारायण अपने परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में भात देने गए थे। सुबह वापसी के दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने सवारी से भरे पिकअप वाहन में टक्कर मार दी।

 इस दौरान 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। इस दुखद खबर से शादी की खुशियों में शामिल होने आए परिवार में मातम छा गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे