लद्दाख में पांच जवान शहीद, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

लद्दाख (उत्तराखंड पोस्ट) लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। नदी पार करने के दौरान टी-72 टैंक अचानक आई बाढ़ में फंस गया । इस हादसे में भारतीय सेना के जीसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लद्दाख में पांच जवानों की जान जाने पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश जवानों के परिवार के साथ खड़ा है।
जानकारी के अनुसार सेना के जवान मिलिट्री एक्सरसाइज के बाद शुक्रवार देर रात T-72 टैंक से लौट रहे थे। सासेर ब्रांगसा में जवान टैंक से श्योक नदी पार कर रहा थे। टैंक अचानक आई बाढ़ में फंस गया । जिससे वो हादसे का शिकार हो गए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे