नए साल के पहले दिन कोहरे ने मचाया कोहराम, 9 लोगों की दर्दनाक मौत
नए साल के पहले दिन कोहरे ने कहर बरपाया है। सुबह-सुबह तीन हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
नोएडा (उत्तराखंड पोस्ट) नए साल के पहले दिन कोहरे ने कहर बरपाया है। सुबह-सुबह तीन हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक दोनो हादसे यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले के थाना सुरीर क्षेत्र में हुए हैं। नोएडा की ओर से आ रहे बाइक सवारों माइल स्टोन 92 के समीप अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार विशाल गुप्ता निवासी आशीर्वाद भवन मानवत चौराहा मैनपुरी, कुलदीप निवासी माथुर चतुर्वेदी पुस्तकालय मोहल्ला मिश्राना मैनपुरी और करण वीर निवासी खेरिया थाना कागारौल, आगरा की मौत हो गई है।
दूसरा हादसा सुरीर क्षेत्र में ही यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 85 के समीप हुआ है। यहां स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई गई है। तीन लोग घायल हैं।
वहीं उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के मैनीभावा गांव के सामने घने कोहरे में सड़क घेरकर खड़े कंटेनर में डबल डेकर बस पीछे से घुस गई। हादसे में बस सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर, आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा रात तकरीबन ढाई बजे हुआ है। आगरा से लखनऊ जा रही कार में आग लग जाने से रीमा पत्नी विकास यादव निवासी लखनऊ की जलकर मौत हो गई, जबकि रीमा का पति विकास यादव घायल हो गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे