महाकुंभ में पहली बार तीन पीठ के शंकराचार्यों ने एक साथ किया अमृत स्नान

  1. Home
  2. Country

महाकुंभ में पहली बार तीन पीठ के शंकराचार्यों ने एक साथ किया अमृत स्नान

Shankara

मौनी अमावस्या पर सबसे पहले तीनों शंकराचार्य अरैल वी आई पी घाट से नाव के रास्ते से होते हुए संगम पहुचे और सबसे पहले संगम में डुबकी लगाई। उसके बाद सुरू हुआ साही स्नान। उनके साथ में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार भी रहे। उन्होंने भी संगम में अमृत स्नान किया।


 

प्रयागराज (उत्तराखंड पोस्ट) महाकुंभ का आज (29 जनवरी) 17वां दिन है। मौनी अमावस्या पर सबसे पहले तीन शंकराचार्यों ने अमृत स्नान किया। अब साधु-संत छोटे-छोटे ग्रुप में अपने इष्टदेव के साथ सांकेतिक रूप से संगम स्नान कर रहे हैं।

मौनी अमावस्या पर सबसे पहले तीनों शंकराचार्य अरैल वी आई पी घाट से नाव के रास्ते से होते हुए संगम पहुचे और सबसे पहले संगम में डुबकी लगाई। उसके बाद सुरू हुआ साही स्नान। उनके साथ में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार भी रहे। उन्होंने भी संगम में अमृत स्नान किया।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज परम धर्म संसद शिविर में तीन शंकराचार्यों ने जारी किया धर्मादेश, गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने की भरी हुंकार

इससे पहले तड़के अखाड़ों के साधु-संत अमृत स्नान के लिए निकले थे। इस बीच, भगदड़ के बाद संगम पर हालात बेकाबू हो गए। प्रशासन ने तुरंत अखाड़ों से अपील की- स्नान के लिए न जाएं। साधु-संतों ने बैठक की। पहले तय हुआ कि अखाड़ों के साधु-संत मौनी अमावस्या पर स्नान नहीं करेंगे लेकिन बाद में सबसे पहले तीन शंकराचार्यों ने अमृत स्नान किया फिर अखाड़ों के साधु-संत अमृत स्नान के लिए निकले।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे