पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया। परिवार के एक सदस्य की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।
उनकी निधन की खबर से सियासी गलियारों में शोक की लहर है।अजीज कुरैशी का 83 वर्ष के आयु में निधन हुआ। "कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी और सुबह करीब 11 बजे भोपाल के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।"
बता दें कि डॉ. कुरैशी करीब ढाई साल तक उत्तराखंड के राज्यपाल रहे। उन्होंने 15 मई 2012 को उत्तराखंड के राज्यपाल का पद ग्रहण किया था। वहीं, सात जनवरी 2015 को उन्होंने विदाई ली थी। डॉ. कुरैशी के सामने दो कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों विजय बहुगुणा और हरीश रावत ने काम किया था। वहीं, उन्होनें प्रदेश में आपदा के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे