गैलेंट्री अवॉर्डी ASI गिरफ्तार, गैंगस्टर के साथ मिलकर मांगता था रंगदारी
पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस के ASI राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। राजबीर पर आरोप है कि उन्होंने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर और 5 लाख के इनामी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ मिलकर रंगदारी मांगी है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस के ASI राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। राजबीर पर आरोप है कि उन्होंने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर और 5 लाख के इनामी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ मिलकर रंगदारी मांगी है।
राजबीर सिंह दिल्ली पुलिस में बेहतरीन काम के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं। दिल्ली पुलिस ने एएसआई समेत इस गैंग से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। राजबीर सिंह फिलहाल साउथ वेस्ट की पीसीआर यूनिट में तैनात था, इससे पहले वो स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच में भी तैनात रह चुका है।
डीसीपी साउथ के मुताबिक हौजखास इलाके में रहने वाले एक बिल्डर ने इसी साल 28 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें कहा गया था कि सुबह 11 बजे उन्हें एक अंजान नम्बर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने अपना नाम काला बताया और कहा की अगर बिल्डर ने उसे 2 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उसके पूरे परिवार की हत्या कर देगा।
जांच में पता चला कि जिस सिम से कॉल किया गया वो रोहतक के रहने वाले राममूर्ति नाम के शख्स से 27 जून को छीनी गयी थी, पुलिस को पता चला कि कॉल करने के दौरान जिस मोबाइल का इस्तेमाल हुआ वो दिल्ली के सावन नाम के शख्स से मुकेश नाम के शख्स ने लिया था, उसके बाद ये मोबाइल हरियाणा के गैंगस्टर प्रमोद उर्फ काला को दे दिया गया, जिसने राजस्थान के भिवाड़ी से जबरन वसूली के लिए कॉल की, पुलिस ने जाल बिछाकर सावन, प्रमोद उर्फ काला, मुकेश और इनके साथी सनी को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला कि प्रमोद उर्फ काले जबरन उगाही की कॉल करने के लिए 3 मोबाइल नम्बरों का इस्तेमाल कर रहा था, पता चला कि इन्हीं नम्बरों से वो दिल्ली पुलिस के एक एएसआई राजबीर सिंह के संपर्क में था।
14 जुलाई को राजबीर सिंह से शिकायतकर्ता को बुलाकर इस मामले में बातचीत भी थी, जांच में ये भी साफ हुआ कि गैंगस्टर प्रमोद को शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर राजबीर ने ही दिया था और ये भी कहा था कि अगर बिल्डर 2 करोड़ रुपये न दे तो बिल्डर के बेटे की कार पर फायरिंग कर दी जाए, पुलिस के मुताबिक एएसआई राजबीर सिंह ही इस गैंग का मास्टरमाइंड है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे