हंसमुख स्वभाव के थे जनरल बिपिन रावत, डांस का ये वीडियो आपको रुला देगा

  1. Home
  2. Country

हंसमुख स्वभाव के थे जनरल बिपिन रावत, डांस का ये वीडियो आपको रुला देगा

Bipin Rawat

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हैलीकॉप्टर क्रैश में हुए निधन की खबर पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन ये सच है कि पहाड़ के लाल जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हैलीकॉप्टर क्रैश में हुए निधन की खबर पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन ये सच है कि पहाड़ के लाल जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं हैं।

हर कोई जनरल बिपिन के असमय निधन पर दुख और शोक व्यक्त कर रहा है तो इसी साल जनवरी एक डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस वीडियो में वे एक समारोह में दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में सीडीएस जनरल रावत नेपाली गाने पर हंसते-मुस्कुराते नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में वे गोरखा पलटन के अधिकारियों और परिवार वालों के संग हंसे गाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हंसमुख स्वभाव के बिपिन रावत को देखकर लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिपिन रावत कितने खुशमिजाज थे और हर पल को वह एंजॉय करते थे।

आपको बता दें कि गौरतलब है कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में करीब 12 बजकर 20 मिनट पर बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया थाय़ इस दौरान उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी उनके साथ थीं। हादसे में पति पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे