भीषण गर्मी के बीच बारिश वाली अच्छी ख़बर, 5 दिन झूमकर बरसेंगे बदरा!

  1. Home
  2. Country

भीषण गर्मी के बीच बारिश वाली अच्छी ख़बर, 5 दिन झूमकर बरसेंगे बदरा!

Rain

19 से 23 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) दिल्ली एनसीआर को अभी तक गर्मी से राहत नहीं है। दिल्ली एनसीआर के तकरीबन सभी शहरों में हीटवेव का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बारिश कब होगी, ये सभी लोग जानना चाहते हैं।

भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी औऱ बिहार में रेड अलर्ट जारी किया गया था लेकिन आज स्थिति थोड़ी सुधरी है।

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में बारिश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है लेकिन यूपी वेस्ट के लिए अगले दो दिनों का रेड अलर्ट है। उन्होंने बताया कि पूरे यूपी के लिए भी गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में बारिश कब होगी?

डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में आज तापमान चालीस डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में 30 जून को मानसून आने की उम्मीद है। आज के लिए हम दिल्ली में तूफान और हल्की तीव्रता वाली बारिश की उम्मीद कर सकते हैं।

19 से 23 तक यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोअर और मीडिल ट्रोपोस्फेरिक लेवल पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में देखा जा रहा है।

इसके प्रभाव में; 19 से 23 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा 19 से 21 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाएं चलने की संभावना है।

कैसा रहेगा मौसम? ये रहा अगले पांच दिनों का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव, गर्म और उभस भरे मौसम के अलावा गर्म रातों की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 19-23 तारीख के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ/कई हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि 19 और 20 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति बनेगी और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी।

मौसम विभाग की प्रेस रिलीज के अनुसार, 19 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और 19 और 20 जून, 2024 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्म रात की स्थिति बनेगी। 20 और 21 जून, 2024 को ओडिशा और बिहार में गर्म और उमस वाला मौसम बने रहने की संभावना है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे