कार एक्सीडींट के एक महीने बाद ऋषभ पंत से जुड़ी अच्छी ख़बर, जल्द करेंगे मैदान में वापसी

  1. Home
  2. Country

कार एक्सीडींट के एक महीने बाद ऋषभ पंत से जुड़ी अच्छी ख़बर, जल्द करेंगे मैदान में वापसी

rishabh

अपने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक अच्छी खबर है कार एक्सीडेंट के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत की इसी हफ्ते छुट्टी हो सकती है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने दी है।


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट ) अपने उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक अच्छी खबर है कार एक्सीडेंट के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत की इसी हफ्ते छुट्टी हो सकती है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने दी है।


आपको बता दें कि दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद पंत को कई गंभीर चोटें आने के कारण देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. फिर वहां से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इन्साइडस्पोर्ट से कहा- उसकी सेहत में बेहतर सुधार है. मेडिकल टीम की ओर से एक अच्छी खबर आई है, पहली सर्जरी सफल रही है। यही लोग जानना भी चाहते थे, वह इस हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएगा।

अधिकारी ने कहा, 'पंत को एक महीने में एक और सर्जरी की जरूरत होगी। इसका फैसला डॉक्टर ही करेंगे कि दूसरी सर्जरी कब होगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार डॉक्टर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे